Why so much ruckus created on Amitabh Bachchan's tweet ?Bollywood superstar Amitabh Bachchan on Tuesday praised the Mumbai Metro for its convenience and efficient mode of transport. Big B's reaction to the Mumbai metro came at a time when he is protesting against the cutting of trees.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपनी सुविधा और परिवहन के कुशल तरीके के लिए मुंबई मेट्रो की प्रशंसा की। बिग बी की मुंबई मेट्रो को लेकर प्रतिक्रिया उस समय आई, जब पेड़ काटने पर उसका विरोध हो रहा है।। उन्होंने एक किस्से का जिक्र किया और उसके हवाले से मेट्रो को तेज, सुविधाजनक और सबसे कुशल साधन बताया। बिग बी के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यूजर्स ने लिखा कि अमिताभ मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी में 2700 से ज्यादा पेड़ों को काटे जाने का समर्थन कर रहे हैं।
#AmitabhBachchan #MumbaiMetro #AmitabhBachchanTweet